सोनभद्र: घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पुरना गांव में सोमवार को नहर में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत हो गई. रक्षाबंधन के दिन मासूम भाई-बहन की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया. दोनों भाई-बहन राखी बांधने के लिए नहर पार कर के दूसरे गांव जा रहे थे कि इसी दौरान नहर के तेज बहाव में बहने से लड़की और उसके सगे छोटे भाई की मौत हो गई.
पूर्व ग्राम प्रधान गोविंद सिंह ने बताया कि सुधा (10) सोमवार को घर में अपने भाइयों को राखी बांधने के बाद दोपहर बाद अपने छोटे भाई शनि (7) के साथ घर से निकली थी और धोवा नहर के उस पार अपने चाचा के घर अपने चचेरे भाइयों को राखी बांधने जाने लगी. ग्रामीणों की मानें तो नहर पार करने के दौरान सुधा और शनि पानी की धारा में बह गए. काफी देर तक जब दोनों घर लौटकर नहीं आए तो परिजन उन्हें खोजने के लिए निकले.