सोनभद्र : जिला संयुक्त चिकित्सालय में इन दिनों दलालों का बोलबाला है. इसके चलते जिला चिकित्सालय में भर्ती एक मरीज के परिजनों को कुछ दलालों द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाने के लिए बाध्य करने का मामला सामने आया है. वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि बिना किसी सबूत के हम कार्रवाई नहीं कर सकते.
सोनभद्र : जिला अस्पताल में दलाल हावी, मरीजों को कर रहे गुमराह - sonebhadra
जिला अस्पताल में दलाल मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए बाध्य कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. जहां एक तरफ स्वास्थ्य सेवाओं के तमाम तरह के दावे किये जा रहे हैं. वहीं एक हकीकत यह भी है.
जिला अस्पताल में दलाल हावी
क्या है पूरा मामला
- रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र में रहने वाले शिवमंगल पैर पिछले हफ्ते टूट गया था.
- इसके बाद परिजन मरीज का इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय में करवा रहे हैं.
- मरीज के पिता राम कुमार ने बताया कि जब मैं अस्पताल के कमरे में बैठा था.
- तभी लाइफ केयर के 2 आदमी आए और हमको बाहर चलने के लिए कहने लगे.
- जब हम उनके साथ बाहर गए तो दोनों अस्पताल में इलाज करवाने से मना करने लगे.
- उन्होने कहा कि हमारे साथ चलो हम तुम्हे अच्छे अस्पताल में ले चलते है.
- जब राम कुमार ने आयुष्मान कार्ड होने की बात बताई.
- तो अज्ञातों ने कहा कि आयुष्मान कार्ड से केवल बुखार का इलाज होता है
मामले पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पीबी गौतम का कहना है कि बिना किसी सबूत के हम कार्रवाई नहीं कर सकते.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST