सोनभद्रः जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के डडिहरा गांव में पास के ही किरबिल गांव से बारात आई थी. लेकिन वो बिना शादी की रश्म अदायगी के ही लौट गई. दरअसल मामला उस वक्त उल्टा पड़ गया, जब दूल्हे ने नर्तकी के साथ डांस करना शुरू किया. देखते ही देखते नौबत मारपीट की आ गई. जिसके बाद दूल्हा मौके से फरार हो गया और थाने पहुंच गया. ये देख दुल्हन का पारा हाई हो गया और उसने नाराजगी दिखाते हुए शादी से ही इनकार कर दिया. जिसके बाद लाख समझाने के बाद भी बात नहीं बनी और दूल्हे को बारात संग बैरंग लौटना पड़ा.
पूरा मामला ये था कि म्योरपुर थाना क्षेत्र के डडीहरा गांव में एक बारात सोमवार की रात उसी थाना क्षेत्र के किरबिल गांव से आई हुई थी. इस दौरान द्वारपूजा की रस्म अदा होने के बाद बारात में आया आर्केस्ट्रा भी शुरू हो गया. खानपान के बाद आर्केस्ट्रा का लोग आनंद उठाने लगे. इस दौरान दूल्हा शिवप्रसाद यादव भी स्टेज पर चढ़कर नर्तकियों के साथ डांस करने लगा. जिसकी ख़बर दुल्हन तक पहुंच गई. इस दौरान देखते ही देखते आर्केस्ट्रा में मारपीट होने लगी.
जिससे डरा सहमा दूल्हा शिवप्रसाद अपने गाड़ी को लेकर थाने पहुंच गया. लड़की पक्ष भी थाने पर पहुंचा तो वहां दूसरा ही ड्रामा शुरू हो गया. वहां मौजूद दुल्हन मंजू ने शादी से ही इनकार कर दिया. इस पर पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन लड़की ने आर्केस्ट्रा के दौरान दूल्हे की हरकतों पर आपत्ति जताते हुए शादी से इनकार कर दिया.