उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय ब्राह्मण महासभा ने शहीद जवानों के लिए निकाला कैंडल मार्च - sonbhadra candle march

सोनभद्र में केंद्रीय ब्राह्मण महासभा की तरफ से पुलवामा में शहीद हुए 40 से अधिक जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान पाकिस्तान पर आक्रमण होगा, नाम उसका नेस्तोनाबूत होगा के नारे लगाए.

केंद्रीय ब्राह्मण महासभा ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, निकाला कैंडल मार्च

By

Published : Feb 24, 2019, 9:57 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आत्मघाती हमले सेशहीदो के प्रति देश में श्रद्धांजलि का दौर जारी है. लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ नाराजगी और रोष है. सोनभद्र केंद्रीय ब्राह्मण महासभा की तरफ से पुलवामा में शहीद हुए 40 से अधिक जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिएकैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान पाकिस्तान पर आक्रमण होगा.नाम उसका नेस्तोनाबूत होगा, के नारे लगाए.

केंद्रीय ब्राह्मण महासभा ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, निकाला कैंडल मार्च


पाकिस्तान द्वारा किये जा रहे विश्वासघात के प्रति देश के लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. एक तरफ जहां पुलवामा में शहीद हुए जवानों को लोग नम आंखो से श्रद्धांजलि देते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगा रहे है.


भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. सोनभद्र बार एसोसिएशन की अध्यक्ष ने कहा कि खून का बदला खून होगा. भारत सरकार से मांग करते है कि पाकिस्तान से युद्ध की घोषणा करे और 40 के बदले 400 सिर लाकर खून का बदला खून से ले.


तभी शहीद जवानों की आत्मा को शांति मिलेगी. लोगों का गुस्सा सर चढ़कर बोल रहा है और आर-पार की लड़ाई करने के लिए तैयार है. केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी द्वारा कैंडल मार्च निकाला. केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के लोगो का कहना है कि जवानों का बलिदान देश कभी नही भूलेगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details