उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित बोलेरो ने तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत, दो घायल - अनियंत्रित बोलेरो ने तीन लोगों को रौदा

सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित बोलेरो ने तीन लोगों को रौद दिया. इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए.

Road accident in babhani
बोलेरो ने तीन लोगों को रौंदा

By

Published : Mar 29, 2021, 1:48 AM IST

सोनभद्र : बभनी के सतबहनी गांव में पुलिया के पास खड़े तीन लोगों को अनियंत्रित बोलेरो ने रौंद दिया. हादसे में तीनों घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी घायलों को तत्काल बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. वहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच हादसे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक युवक लालकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

चालक के वाहन पर नियंत्रण खो देने से हुआ हादसा

बभनी थाना क्षेत्र के सतबहनी गांव में पुलिया के पास तीन लोग खड़े थे. अचानक गांव से बभनी कस्बे की तरफ जा रही बोलेरो ने तीनों लोगों को रौंद दिया. इसके बाद बोलेरो ने बगल में खड़ी साइकिल को भी रौंद दिया.

यह भी पढ़ेंःट्रक की टक्कर से चार फायरकर्मी घायल

हादसे में ये लोग हुए घायल

हादसे में लालदेव कुमार (26) पुत्र नाबालिग, राजेश कुमार (16) पुत्र होदीलाल, लालकेश (35) पुत्र राजनारायण गम्भीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. वहां चिकित्सकों ने लालकेश को मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details