सोनभद्र: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. 71 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा शुरू हुई. इस बार 46,014 परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षा देंगे. इसके लिए जिले को 20 सेक्टरों में बांटा गया है, जिसमें 19 संवेदनशील परीक्षा केंद्र और 2 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से परीक्षार्थियों की निगरानी की जा रही है.
शुरू हुई बोर्ड परीक्षाएं. प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
जनपद में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. हाई स्कूल में 13,915 छात्र और 14,403 छात्राएं शामिल हैं. इंटरमीडिएट में 8940 छात्र और 8756 छात्राएं सहित कुल 46,014 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. कुल 193 विद्यालयों के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. जिले में कुल 71 परीक्षा केंद्रों में सदर तहसील में 35 घोरावल में 14 व बुद्धि में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 6 उड़ाका दल का गठन किया गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक उड़ाका दल के मुखिया होंगे. उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए तीन सेंटर बनाए गए हैं.
नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन में जिले को 20 सेक्टर में बांटा है. जिसमें 19 संवेदनशील और 2 अतिसंवेदनशील केंद्र घोषित किए गए हैं. सभी 71 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी हो रही है, जिसका कंट्रोल रूम एनआईसी कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित किया गया है.
बांदा में परीक्षा केंद्रों की हो रही ऑनलाइन मॉनिटरिंग
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में पहली पाली में हाईस्कूल का हिंदी का पेपर हुआ है तो वहीं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट का भी हिंदी का पेपर होना है. परीक्षाएं नकलविहीन हो इसको लेकर जिले के 60 परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे से कंट्रोल रूम बनाकर ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है. बांदा में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में लगभग साढ़े 4 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिसमें ढाई लाख परीक्षार्थी हाई स्कूल में हैं, तो वहीं इंटरमीडिएट में लगभग 2 लाख परीक्षार्थी हैं, जिनकी निगरानी के लिए पांच सचल दल बनाए गए हैं. परीक्षा कक्षों में कक्ष निरीक्षकों को मोबाइल कक्ष के अंदर ले जाने पर भी रोक है. यह परीक्षा केंद्रों में जाकर निगरानी कर रहे हैं. परीक्षाएं नकलविहीन हो इसको लेकर इस बार पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.