सोनभद्र: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुये कार्यकर्ताओं के साथ सोनभद्र इकाई की बैठक की. बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित किया. बैठक की अध्यक्षता भाजपा सोनभद्र जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने की और कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद ने किया.
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य का सबसे अंतिम विधानसभा सोनभद्र जिले के अंतर्गत आता है. सोनभद्र चार राज्यों से घिरा हुआ है. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने से पहले सबसे शक्तिशाली विरासत वाला उत्तर प्रदेश कई प्रकार की समस्याओं से घिरा हुआ था. यूपी में दंगे व तुष्टीकरण की राजनीति का ही नाम था. सही मायनों में उत्तर प्रदेश प्रश्नों वाला प्रदेश बन गया था. योगी सरकार के आने के बाद इन तमाम प्रश्नों के उत्तर साढ़े चार वर्षाें के अंदर योगी सरकार ने दे दिया है.
योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले केवल दंगे और तुष्टिकरण की राजनीति थी यूपी की पहचानः राधा मोहन सिंह
सोनभद्र पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश प्रभारी. सोनभद्र जिले के अंतर्गत आता है उत्तर प्रदेश राज्य का सबसे अंतिम विधानसभा. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा योगी सरकार से पहले उत्तर प्रदेश दंगे और तुष्टिकरण की राजनीति से भरी पड़ी थी.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि आज हम कह सकते हैं कि सही मायने मे उत्तर प्रदेश प्रश्नों का प्रदेश नहीं रहा, प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में योगी सरकार ने तमाम प्रश्नों का उत्तर दे दिया और सचमुच में यह उत्तर प्रदेश है, प्रश्नों का प्रदेश नहीं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश दुनिया का सबसे बड़ा चौथा प्रदेश है. सबसे बड़ी आबादी वाला देश चीन, अमेरिका, इण्डोनेशिया हमारे उत्तर प्रदेश की आबादी इण्डोनेशिया देश के आबादी के बराबर है इतना बड़ा प्रदेश इतना सारा प्रश्न इतने बड़े सवाल थे लेकिन तमाम प्रश्न मोदी जी व योगी जी के आने के बाद सारे प्रश्न समाप्त हो गए.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत व आभार प्रकट किया. बैठक में मुख्य रुप से जिले की ओबरा सीट से विधायक समाज कल्याण राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश संजीव गोंड़ भी मौजूद रहेै. इसके साथ ही जिला प्रभारी अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय मंत्री सुदामा पटेल, सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्य, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, पूर्व विधायक रुबी प्रसाद सहित जिले के विधानसभा प्रभारी, जिले के पदाधिकारी, पूर्व जिलाध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष वर्तमान कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप