सोनभद्र:भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य गुरुवार को सोनभद्र पहुंचे. यहां वह सबसे पहले जिला कारागार पहुंचे, जहां उन्होंने जुआ खेलने के आरोप में जेल में बंद जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद से मुलाकात की.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत की. जिला कारागार में जिला महामंत्री से मिलने के बाद भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी की कोई वजह नहीं थी और जो वजह मुझे बताया गया है, बिल्कुल निराधार है. वह एक अच्छे कार्यकर्ता हैं. उनका अपराध का कोई ट्रैक रिकॉर्ड भी नहीं है.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि इसके पहले वह कभी जेल नहीं गए थे. उनके ऊपर आज तक कोई मुकदमा नहीं रहा, जो मुझे जानकारी हुई है. वहीं पुलिस के विषय में सीएम से शिकायत करने के बारे में उन्होंने कहा कि एक नागरिक होने के नाते मेरी जिम्मेदारी बनती है कि बात उचित फोरम तक पहुंचाई जाए.
इसे भी पढ़ें: सोनभद्र: भाजपा जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के बीच हुई नोक झोंक
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि रामसुंदर निषाद को स्थानीय पुलिस ने फंसाया है. दारोगा वहां पर 2 साल से जमा हुआ है. रामसुंदर निषाद एक जागरूक कार्यकर्ता है. हर बात पर बोलने का उनका स्वभाव था. यह दारोगा को पसंद नहीं था. इसलिए दुर्भावना के तहत उनको फंसाया गया.