सोनभद्र : प्रियंका गांधी पर बीजेपी की तरफ से गयी आपत्तिजनक टिप्पणी पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शंकर शुक्ला ने बयान दिया है. उन्होंने अभद्र टिप्पणी के मुद्दे को लेकर कहा कि इस मामले पर प्रदेश कार्यसमिति निर्णय लेगी कि भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ क्या कदम उठाया जाए. बातचीत के दौरान प्रेम शुक्ला ने प्रियंका पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी रॉबर्ट वाड्रा के भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रही हैं. जांच में उनके साथ जाती हैं, लेकिन फिर भी उन पर अभद्र टिप्पणी करना गलत है.
भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रही हैं प्रियंका गांधी :बीजेपी - सोनभद्र न्यूज
अभद्र टिप्पणी के मुद्दे को लेकर कहा कि इस मामले पर प्रदेश कार्यसमिति निर्णय लेगी कि भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ क्या कदम उठाया जाए. बातचीत के दौरान प्रेम शुक्ला ने प्रियंका पर निशाना भी साधा.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान कई बातें कहीं. इस दौरान वह सरकार की सफल योजनाओं का गुणगान करते दिखे और कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 सीटों के साथ विजय पार्टी बनेगी. भाजपा के कार्यक्रम के दौरान प्रवक्ता की तरफ से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी के सवाल पर उन्होंने पहले तो कार्यकर्ता का बचाव किया. फिर कहा कि किसी भी दशा में महिला का अपमान नहीं किया जाना चाहिए. हालांकि उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा का पक्ष लिए जाने के मुद्दे को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि प्रियंका गांधी एक वरिष्ठ नेता हैं. उन पर अभद्र टिप्पणी किसी भी दशा में नहीं की जानी चाहिए.
बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अयोध्या का राम मंदिर निर्माण मुद्दा भाजपा के झंडे में नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण होना चाहिए. इस पर उन्होंने साधु संतों का समर्थन भी किया, लेकिन इसे पार्टी के एजेंडे से बाहर का बताया. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने वरुण गांधी के कांग्रेस पार्टी में जाने के सवाल पर कोई टिप्पणी नहीं की और कहा कि इस बारे में शीर्ष नेतृत्व ही निर्णय लेगा.