सोनभद्र: जिले में मंगलवार को राबर्ट्सगंज विधानसभा के बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिये वर्चुअल रैली सम्मेलन का आयोजन किया गया. आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय) संतोष गंगवार ने हिस्सा लिया. वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भारत सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये जारी किये, जिससे आम जनता को राहत मिल सके. उन्होनें वोकल फाॅर लोकल का जिक्र करते हुए आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सभी से आग्रह किया.
सोनभद्र में बीजेपी ने वर्चुअल रैली का आयोजन किया - सोनभद्र में वर्चुअल रैली सम्मेलन
यूपी के सोनभद्र में राबर्ट्सगंज विधानसभा के बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिये वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया. आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय) संतोष गंगवार ने हिस्सा लिया.
संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि आमजन को कोई दिक्कत न हो इसके लिये गरीबों को राशन मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है. 8 करोड़ गरीब परिवार को उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों को मुफ्त में सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है. वन नेशन वन राशन कार्ड का भी जिक्र किया. उन्होने कहा कि केंद्र सरकार ने 20 करोड़ महिलाओं के जनधन खाते में 500-500 रुपये दिये. यह राशि उत्तर प्रदेश में 3 करोड़ महिलाओं को दी गयी.
उन्होंने अपने मंत्रालय श्रम रोजगार का जिक्र करते हुए कहा कि रेहड़ी, ठेला और खुमचा वाले छोटे व्यवसायी को 10-10 हजार रुपये गरीब कल्याण योजना के तहत दिया जायेगा. किसानों का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि 3 करोड़ किसानों को 2 लाख करोड़ रुपया कर्ज दिया जायेगा. प्रदेश में सूक्ष्म एवं लघु मध्यम उद्योग छोटे व्यापार के लिए 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है. 1 लाख करोड़ रुपये का ऋण मंजूर किया जा चुका है.