उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बीजेपी सांसद रवि किशन पहुंचे सोनभद्र, किया निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा

By

Published : Oct 21, 2022, 7:46 AM IST

गोरखपुर के सांसद रवि किशन गुरुवार को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने सोनभद्र (BJP MP Ravi Kishan reached Sonbhadra) पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से जीत मिलेगी. ज्यादातर जगहों पर नगर निकाय में भाजपा का चेयरमैन और मेयर होगा.

Etv Bharat
बीजेपी सांसद रवि किशन

सोनभद्र: भोजपुरी के स्टार कलाकार और भाजपा के सांसद रवि किशन गुरुवार को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने सोनभद्र के ओबरा क्षेत्र (BJP MP Ravi Kishan reached Sonbhadra) पहुंचे. रवि किशन को देखने और सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. ओबरा के गांधी बाजार में देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में रवि किशन ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की. रवि किशन ने खुलकर राजनीति और फिल्मों पर अपनी राय व्यक्त की.

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते सांसद रवि किशन
निकाय चुनाव में भाजपा को मिलेगी भारी जीत: कार्यक्रम से पहले भोजपुरी कलाकार और भाजपा के सांसद रवि किशन ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से जीत मिलेगी. ज्यादातर जगहों पर नगर निकाय में भाजपा का चेयरमैन और मेयर होगा. जब उनसे ओमप्रकाश राजभर के भाजपा में आने के संबंध में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सीएम योगी के सफल नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार यूपी में आई है. इससे पहले जब संकट की घड़ी थी, तो महाराज जी ने नेतृत्व किया. लेकिन, अब चिंता की कोई बात नहीं है.

इसे भी पढ़े-बसपा में शामिल हुए इमरान मसूद, मायावती ने बनाया पश्चिमी यूपी का संयोजक

सोनभद्र में पर्यटन और फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए संस्कृति विभाग से करूंगा बात:सांसद रवि किशन ने कहा कि सोनभद्र में पर्यटन और संस्कृति के विकास के लिए सीएम योगी जी और अनुप्रिया पटेल जी काफी बातचीत करती हैं. फिल्मों की गोरखपुर और वाराणसी में काफी शूटिंग हो रही है. इसलिए फिल्मों और वेब सीरीज को सोनभद्र भी आना चाहिए. इसके पहले मैंने यहां चोपन क्षेत्र के टापू में वेब सीरीज कंट्री माफिया की शूटिंग की थी. इसके लिए मैं संस्कृति विभाग से भी संपर्क कर उनसे बात करूंगा.

यह भी पढ़े-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए निर्देश, अस्पतालों में नहीं लगा यह बोर्ड तो होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details