सोनभद्रः नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 का देश के कई हिस्सों में विरोध हो रहा है. वहीं सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज सदर के विधायक भूपेश चौबे ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि यह सरकार का उठाया गया एतिहासिक कदम है. यह स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि इसका जो लोग विरोध कर रहे हैं. वह गलतफहमी के शिकार हैं. विरोध करने का कोई प्रश्न ही नहीं है. यह अधिनियम भारत के सम्मान एवं समृद्धि का प्रतीक है.
प्रताड़ित लोगों के लिए है यह कानून
भाजपा विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि हमारे भाई जो दूसरे देशों से पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में शरणार्थी के रूप में भगाए जा रहे थे, उनकी भावनाओं को कद्र न करते हुए उनको प्रताड़ित किया जा रहा था. ऐसे लोग भारत में आज आ रहे हैं, उनको नागरिकता देने की आज बात है. उनका स्वागत करना चाहिए और स्वीकार करना चाहिए. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वह गलत कर रहे हैं. हम जनपद वासियों से निवेदन करना चाहते हैं कि इस बिल को पढ़ें. इस बिल के बारे में जानें, यह विरोध में बिल नहीं है.