उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक ने मायावती पर साधा निशाना, कहा- विचारधारा की नहीं, परिवार की पार्टी है बसपा - बीएसपी की बैठक

बसपा प्रमुख मायावती के द्वारा अपने भाई आनंद और भतीजे आकाश को पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने पर बीजेपी ने पलटवार किया है. राबर्ट्सगंज सदर से विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि मायावती की राजनीति परिवारवाद पर टिकी है. वह वोट बैंक को भी बेचने का काम करती हैं.

भूपेश चौबे, बीजेपी विधायक.

By

Published : Jun 23, 2019, 11:38 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती ने रविवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अपने भाई आनंद कुमार को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और भतीजे आकाश को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया. वहीं, भाई और भतीजे को अहम पद दिए जाने पर सदर विधायक भूपेश चौबे ने मायावती पर जमकर निशाना साधा.

ईटीवी भारत से बातचीत करते बीजेपी विधायक भूपेश चौबे.

भूपेश चौबे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा,

  • बसपा में कोई विचारधारा नहीं है.
  • मायावती वोट बैंक को बेचने का काम करती हैं.
  • बसपा विचारों की पार्टी नहीं परिवारवाद की पार्टी है.
  • बसपा और सपा की राजनीति परिवारवाद पर टिकी हुई है.
  • मायावती ने पहले भाई की राजनीति में एंट्री कराई और अब भतीजे की.
  • परिवार के सदस्यों को किसी न किसी दायित्व पर बसपा प्रमुख ने रखा हुआ है.

भाजपा में कई नेताओं के बेटे और बेटियों को सांसद और विधायक बनाने जाने पर भूपेश चौबे ने कहा कि हमारी पार्टी विचारधारा की पार्टी है, इसमें वंशवाद बिल्कुल नहीं है. हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं को महत्व देने वाली पार्टी है. अगर कोई राजनीति में है तो वह अपने मेहनत और परिश्रम के बल से है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details