सोनभद्र:नागरिकता संशोधन कानून 2019 के संबंध में भाजपा काशी क्षेत्र के महामंत्री अमरनाथ यादव ने भाजपा कार्यकर्ताओं को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां भ्रम फैला रही हैं और जो उपद्रवी हैं, उनका सहयोग कर रहे हैं.
CAA के बारे में विपक्षी भ्रम फैलाकर करा रहे हैं उपद्रव: अमरनाथ यादव - bjp leader amarnath yadav
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में यूपी के कई जिलों में हिंसा और उपद्रव हो रहा है. इस पर भाजपा काशी क्षेत्र के महामंत्री अमरनाथ यादव ने कि विपक्षी पार्टियां भ्रम फैला रही हैं और जो उपद्रवी हैं उनका सहयोग कर रहे हैं.
विरोधी फैला रहे भ्रम
अमरनाथ यादव ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून 2019 धार्मिक रूप से प्रताड़ित लोगों को जीवन प्रदान करने के लिए पास हुआ है. देश भर में हो रहे विरोध के विषय में उन्होंने कहा कि लोग जानबूझकर उपद्रव कर रहे हैं. इस कानून के बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है. लोगों में डर पैदा किया जा रहा है. यह वही लोग हैं जो तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं, इसलिए सब लोगों के बीच में भ्रम पर फैलाकर ऐसी घटना करा रहे हैं.
कुलदीप सिंह सेंगर को आजीवन कारावास
वहीं दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में उन्नाव नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को आजीवन कारावास और 25 लाख का अर्थ दंड लगाया है. इसके विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कानून अपने हिसाब से काम करता है, जो न्यायालय का निर्णय है वह स्वीकार है. हमारा उससे कुछ लेना-देना नहीं है.