सोनभद् ः भाजपा के प्रणेता डॉ. शायम प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर जिले में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया. भाजपा प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय ने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान प्रत्येक तीसरे वर्ष चलाया जाता है, जिसके तहत शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से सदस्यता अभियान की शुरुआत की है.
सोनभद्र: भाजपा प्रदेश मंत्री ने सदस्यता अभियान का किया शुभारंभ - bjp Launch membership campaign in Sonbhadra
प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय ने भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र के जिला कार्यालय पर भाजपा के प्रणेता डॉ. शायम प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान लोगों ने मोबाइल के माध्यम से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
100 से अधिक लोगों ने ली सदस्यता
- भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय छपका राबर्ट्सगंज पर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया.
- प्रदेश मंत्री ने 100 से अधिक लोगों को मोबाइल के माध्यम से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई.
- जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने कहा कि सदस्यता अभियान के दौरान जल संरक्षण पर भी विशेष रोज दिया जाएगा.
- भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, काशी प्रान्त उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, ओबरा विधायक संजीव गौड़, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश सिंह मौजूद रहें.
इस वर्ष जिला संगठन ने तय किया कि प्रत्येक सदस्यता बूथ प्रभारी द्वारा सदस्यता अभियान के दौरान जल संरक्षण पर भी विशेष अभियान चलाकर कुएं, नाले और तालाबों की साफ-सफाई पर विशेष बल दिए जाएगा.
-अशोक मिश्रा, जिलाध्यक्ष
भाजपा का सदस्यता अभियान प्रत्येक तीसरे वर्ष चलाया जाता है. सोनभद्र में पिछले वर्ष एक लाख से अधिक लोगों ने सदस्यता ग्रहण कराई गई थी, जिसको देखते हुए इस वर्ष 50 हजार का लक्ष्य रखा गया है.
-रामतेज पांडेय, प्रदेश मंत्री