सोनभद्र:जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात तेज रफ्तार बाइक सवार खड़े ट्रक से टकरा गए. इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घायल को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. यहां से डॉक्टरों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.
घूम कर वापस आ रहे थे युवक
- रविवार को बाइक सवार तीन युवक छुट्टी रहने पर घूमने गए थे.
- देर रात तीनों घूम कर वापस आ रहे थे.
- इस दौरान उनकी बाइक खड़े ट्रक में टकरा गई.
- जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई
- एक को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
- यहां से उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है.
- अशोक, अजय और बुद्धा तीनों के नाम है.
- जिसमें से अशोक और अजय की मौत हो गई.
- बुद्धा नाम का युवक घायल है.