उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र : शांतिपूर्ण ढंग से बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा सम्पन्न - sonbhadra dm

यूपी के सोनभद्र में आज बीएड प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गयी. सोनभद्र में B.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए 4 केंद्र बनाए गए थे. चार केंद्रों पर 989 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी. लेकिन कुल 860 परीक्षार्थियों ने ही हिस्सा लिया. 129 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा सम्पन्न.
संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा सम्पन्न.

By

Published : Aug 9, 2020, 5:33 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्र :जिलेमें आज बीएड प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गयी. सोनभद्र में B.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए 4 केंद्र बनाए गए थे. चार केंद्रों पर 989 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी. लेकिन कुल 860 परीक्षार्थियों ने ही हिस्सा लिया. 129 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

सोनभद्र में आज जिन चार केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ वो हैं, रॉबर्ट्सगंज स्थित राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, महिला महाविद्यालय और आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज. परीक्षा को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे. हर केंद्र पर एसडीएम सदर और एडीएम में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमण करते रहे.

अपर जिला अधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 989 परीक्षार्थियों को हिस्सा लेना था. इसमें से पहली और दूसरी पारी मिलाकर 129 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस तरह कुल 860 परीक्षार्थीथियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. अपर जिला अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों का टेंपरेचर चेक किया गया. साथ ही साथ सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के इंतजाम भी किए गए थे. इस दौरान सभी केंद्रों पर सुरक्षा के भी संख्त इंतजाम थे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details