उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया लव जेहाद पर कानून का समर्थन - water scheme inauguration in sonbhadra

यूपी के सोनभद्र में सीएम के दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे बेसिक शिक्षा मंत्री पत्रकारों से भी रूबरू हुए. इस दौरान लव जिहाद के सवाल पर कहा कि विवाह कर धर्म परिवर्तन कराना गलत है.

बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया लव जेहाद पर कानून का समर्थन
बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया लव जेहाद पर कानून का समर्थन

By

Published : Nov 21, 2020, 9:53 PM IST

सोनभद्रः सीएम दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेने बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी शनिवार को सोनभद्र पहुंचे. उन्होंने धंधरौल बांध के नजदीक स्थित सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जबाव में उन्होंने यूपी सरकार द्वारा लव जेहाद पर कानून बनाने की कवायद का समर्थन किया.

तैयारियों का जायजा लेने सोनभद्र पुहंचे बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी.

धर्म परिवर्तन का प्रयास गलत हैः मंत्री
जिले के प्रभारी मंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि भारतीय समाज परिवर्तनशील है. भारतीय समाज अंतरजातीय और अन्तरसम्प्रदाय विवाह का विरोध नहीं करता है. साजिश करके, स्वांग रचाकर अपनी पहचान छुपाकर, पता छुपाकर विश्वासघात करके एक संप्रदाय का पुरुष किसी महिला के साथ विवाह करके धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास करता है तो वह गलत है. यूपी सरकार का लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने जा रही है. यह कानून लव-जेहाद के विरोध में है.

पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे सीएम
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को जनपद में 5,555 करोड़ की पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने सूबे के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details