सोनभद्र :बाराबंकी पुलिस ने सोनभद्र में मुख्तार अंसारी के करीबियों पर शिकंजा कसा है. बाराबंकी पुलिस ने मंगलवार को स्थानीय पुलिस और राजस्व की टीम के साथ मुख्तार के करीबी माने जाने वाले अफरोज, उसके भाई उमेद खान और पत्नी के संपत्ति को जब्त कर लिया. सीओ सदर रामकुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस टीम ने सोनभद्र के ओबरा और चोपन थाना क्षेत्र में आरोपियों की संपत्ति को जब्त कर लिया. इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है. अब जांच के बाद पुलिस इनकी संपत्ति कुर्क करेगी.
बाराबंकी पुलिस एक्शन में, सोनभद्र में भी मुख्तार के करीबियों की प्रॉपर्टी जब्त - बाराबंकी पुलिस
मुख्तार अंसारी के करीबियों पर पुलिस का एक्शन जारी है. सोनभद्र में बाराबंकी पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबियों की 42 करोड़ 97 लाख 93 हजार 8 सौ रुपये की अचल सम्पत्ति जब्त की है. अब प्रशासन इन प्रॉपर्टी को कुर्क करेगी.
Etv Bharat