सोनभद्र: जिले में बार एसोसिएशन के तीन प्रमुख पदों अध्यक्ष, महामंत्री औऱ कोषाध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ. वहीं मतगणना मंगलवार को हुई. इसमें अध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र कुमार पांडेय, महामंत्री पद के लिए संजीव कुमार मिश्र और कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप कुमार सिंह निर्वाचित हुए. विजयी होने के बाद बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष ने कहा कि हमारी प्राथमिकता सभी एडवोकेट साथियों की समस्याओं का निराकरण करने की होगी.
बार एसोसिएशन का चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवार मंगलवार सुबह 10:30 बजे कचहरी परिसर में पहुंच गए. जहां पर मतगणना की जा रही थी. सुबह से ही मतगणना को लेकर कचहरी परिसर में चहल-पहल दिखाई दी. वहीं शाम को मतगणना का जब परिणाम आया तो सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र कुमार पांडेय 76 वोटों से, महामंत्री पद पर संजीव कुमार मिश्र 101 वोटों से और कोषाध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार सिंह 128 मतों से विजयी हुए.
ये भी पढ़ें-सोनभद्र बार एसोसिएशन का चुनाव शुरू, 3 पदों के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में