उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सोनभद्र: परिवहन विभाग के राजस्व पर कोविड-19 का असर, हुआ करोड़ों का नुकसान

By

Published : Sep 1, 2020, 5:14 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 का असर परिवहन विभाग के राजस्व पर भी पड़ा है. इसके चलते परिवहन विभाग को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है.

etv bharat
परिवहन विभाग के राजस्व पर कोरोना का असर.

सोनभद्र:वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से सभी लोग परेशान हैं. कोविड-19 का असर जिले के एआरटीओ कार्यालय में भी देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है. कोरोना से पहले काउंटर पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले, गाड़ियों का पंजीयन कराने वालों सहित अन्य कार्य के लिए लाइनें लगी दिखाई देती थी, लेकिन कोविड-19 का असर ऐसा हुआ कि काउंटर सूने पड़ गए.

कोरोना के चलते परिवहन विभाग को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ. गत वर्ष अप्रैल से लेकर जुलाई 4 माह में 26 करोड़ 45 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ था. वहीं इस वर्ष इन 4 माह में 14 करोड़ 57 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. कुल मिलाकर कोरोना आने के बाद पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 45% राजस्व का नुकसान हुआ.

परिवहन विभाग के राजस्व पर कोरोना का असर.
गत वर्ष अप्रैल से लेकर जुलाई तक 4 माह में 8981 छोटे-बड़े वाहनों का पंजीयन हुआ था, जिसमें बाइक से लेकर बस और अन्य हैवी गाड़ियां शामिल थी, जिसमें 10 करोड़ 96 हजार 541 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था. वहीं इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में 4,742 छोटे-बड़े वाहनों का पंजीयन हुआ, जिसमें 5 करोड़ 51 लाख 6 हजार 470 रुपये राजस्व प्राप्त हुए. गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 4,199 वाहनों का कम पंजीयन हुआ, जिसके चलते 4 करोड़ 49 लाख 90 हजार 71 रुपये का नुकसान हुआ.

वहीं, पिछले वर्ष अप्रैल से लेकर जुलाई तक कुल 41,375 ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए गए, जिसमें नए ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस का रिनुअल नाम में बदलाव शामिल रहा, जिसमें कुल मिलाकर एक करोड़ 9 लाख 74 हजार 897 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. वहीं इस वर्ष कुल मिलाकर 16,546 लाइसेंस जारी हुए, जिससे 41 लाख 11 हजार 370 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 24,829 ड्राइविंग लाइसेंस कम जारी हुए, जिससे 68 लाख 63 हजार 527 रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ.

वहीं उप संभागीय परिवहन अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि जहां तक राजस्व का मामला है. गत वर्ष वित्तीय वर्ष के शुरुआती 4 महीनों में जो राजस्व प्राप्त हुआ था. उसके सापेक्ष इस वर्ष वित्तीय वर्ष में सकल राजस्व लगभग 45% कम प्राप्त हुआ है. इन 4 महीनों में डीएल का कार्य 50% कम हुआ है. डीएल और पंजीयन में 50% कमी आई है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details