उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र : हादसों के दौरान कैसे बरतें सावधानी, अग्निशमन विभाग दे रहा है जानकारी - सोनभद्र न्यूज

14 से 20 अप्रैल के बीच जिले का अग्निशमन विभाग जागरुकता सप्ताह मना रहा है. विभाग के वे जवान जिनके साथ कोई दुर्घटना हुई हो, ऐेसे जवानों की याद में जागरुकता सप्ताह आयोजित किया जाता है. इस दौरान आम लोगों को आग लगने के बाद बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

शहर में जगह-जगह आयोजित की रैली

By

Published : Apr 15, 2019, 12:50 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र : जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज में अग्निशमन विभाग 14 से 20 अप्रैल तक सुरक्षा और जागरूकता सप्ताह मना रहा है. इस दौरान अग्निशमन विभाग की तरफ से आग लगने से कैसे रोका जाए और लगने के बाद क्या सावधानी बरती जाए इससे संबंधित तमाम जानकारियां लोगों को दी जा रही है.

शहर में जगह-जगह आयोजित की रैली

क्या होगा सुरक्षा सप्ताह में?

  • जनपद में 52% वन और पहाड़ क्षेत्र है.
  • यहां आग लगने पर उसे बुझाना मुश्किल होता है.
  • इसे लेकर लोगों में जागरुकता की जरूरत है.
  • 14 से 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा सुरक्षा सप्ताह.
  • पहले दिन पूरे शहर में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने रैली निकाली.
  • शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से आग से बचाव की जानकारी दी जा रही है.

अग्निशमन विभाग के जवान पूरी मेहनत और लगन से लोगों की सेवा करते हैं. जिन जवानों के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है या हो चुकी है, उनकी याद में यह जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाता है. डेमो और क्रियाकलापों को माध्यम से आम लोगों में जागरुकता फैलाई जा रही है, जिससे कि भविष्य में होने वाली घटनाओं को रोका जा सके.
- धीरेंद्र सिंह यादव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details