उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में हत्यारोपी के घर पर हमला, आरोपी के माता-पिता घायल - सोनभद्र में हत्यारोपी के घर पर हमला

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक हत्यारोपी युवक के घर पर मृतक के घरवालों ने हमला कर दिया. इस हमले में हत्यारोपी के माता-पिता की जमकर पिटाई कर दी गई. घायल की तहरीर के आधार पर मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

सोनभद्र में हत्यारोपी के घर पर हमला
सोनभद्र में हत्यारोपी के घर पर हमला

By

Published : May 20, 2020, 12:29 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जनपद के रायपुर थाना इलाके के वैनी और दुबे गांव के बीच रविवार को एक किशोर का संदिग्ध अवस्था में शव मिला था. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी थी, वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया भी था. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस में एक युवक को गिरफ्तार भी किया था, जिसके घर मंगलवार मृतक के परिजन और अन्य लोगों ने पहुंचकर तोड़फोड़ किया और उसके माता-पिता को भी मारा पीटा.

सोनभद्र में हत्यारोपी के घर पर हमला

हालांकि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई. मारपीट करने वाले पक्ष के लोगों को पकड़ कर थाने ले गई. घायल की तहरीर के आधार पर मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.

रविवार को रायपुर थाना इलाके के दुबेपुर के रहने वाले मनीष विश्वकर्मा का शव गांव के पास संदिग्ध अवस्था में मिला था. शौच करने गई महिलाओं ने शव के विषय में सभी को जानकारी दी, जिसके बाद शव की पहचान हो पाई, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके बाद मंगलवार को मृतक के परिवार के लोगों ने आरोपी के घर पर पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ की.

परिवार वालों का आरोप है कि दरवाजा तोड़कर घर वालों को मारा पीटा, जिसमें आरोपी के माता-पिता घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. पुलिस ने घायल की तहरीर के आधार पर मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें:-बीजेपी का पोस्टर लगा लीजिए, बसों को एंट्री दीजिए: प्रियंका गांधी

हम अपने घर में थे. यह लोग ईंट पत्थर मारना और तोड़फोड़ शुरू कर दिए थे. इस पर हम लोग अपने घर में दरवाजे बंद करके एक साइड हो गए. तब तक यह लोग दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए, औरतें खड़ी थीं और आदमी लोग मारने लगे. इन लोगों ने घर में घुसकर मारा-पीटा इसमें प्रधान की पूरी साजिश है.
अनिल, पीड़ित

पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जा रही है. मौके पर शांति है. फोर्स तैनात कर दी गई है. लगातार उच्च अधिकारियों के द्वारा भी वहां पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details