उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्रः धान क्रय केंद्रों पर व्यवस्था चौकस, किसान दिखे संतुष्ट - जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी

यूपी के सोनभद्र में इस बार धान क्रय केंद्रों पर अच्छी व्यवस्था की गई है. इस बात से क्षेत्र के किसान काफी खुश नजर आर रहे हैं. धान क्रय केंद्रों पर ठहरने और ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है.

etv bharat
धान क्रय केंद्र.

By

Published : Dec 29, 2019, 3:47 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्रः उत्तर प्रदेश शासन ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में जनपद सोनभद्र में धान खरीद का लक्ष्य एक लाख 12 हजार दो सौ मीट्रिक टन रखा है. वहीं बार-बार मौसम खराब और बारिश होने से जिले के सभी क्रय केन्द्रों पर लगातार धान की खरीद जारी है. अधिकारियों का कहना है कि किसानों के लिए सेंटर पर रुकने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं, जिससे सर्दी के मौसम में धान क्रय केंद्रों पर आए किसानों को कोई दिक्कत न हो.

धान क्रय केंद्रों पर व्यवस्था चौकस.

सोनभद्र में वित्तीय वर्ष 2019 में धान खरीदने के लिए 68 क्रय केंद्र बनाए गए हैं. वहीं शासन की तरफ से इस वर्ष एक लाख 12 हजार दो सौ मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. शासन की तरफ से धान बेचने के लिए किसानों को खतौनी सत्यापित कराने के बाद रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है, जिससे किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसे आ जाते हैं.

वहीं धान क्रय केंद्र पर धान बेचने आये किसान कमलेश कुमार सिंह और रवि कुमार का कहना है कि यहां पर सभी व्यवस्थाएं ठीक हैं, खरीदारी हो रही है. धान उतर रहा है. प्रति क्विंटल के हिसाब से 20 रुपये पल्लेदारी ली जा रही है. यहां पर रात में आग भी जलाई जाती हैं. हम लोग बिल्कुल संतुष्ट हैं.

इस बार मौसम काफी खराब है. बार-बार बारिश हुई है. किसानों को ठंड से बचने के लिए क्रय केंद्रों पर अलाव, कंबल और रुकने की व्यवस्था करवाई गई है, ताकि किसानों को रात में रुकने में कोई दिक्कत न हो. पिछली बार अभी तक हम लोग 60 प्रतिशत धान लगभग 65000 मीट्रिक टन खरीदे थे. इस वर्ष हम लोग 80000 मीट्रिक टन लक्ष्य का लगभग 70 प्रतिशत धान खरीद चुके हैं.
-देवेंद्र प्रताप सिंह, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details