उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हर्ष फायरिंग में सेना के जवान की मौत का मामला : पुलिस ने आरोपी दूल्हे को किया गिरफ्तार

सोनभद्र में शादी के समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान सेना के एक जवान की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
हर्ष फायरिंग में सेना के जवान की मौत

By

Published : Jun 22, 2022, 7:44 AM IST

Updated : Jun 22, 2022, 8:01 PM IST

सोनभद्र : मंगलवार को शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में सेना के जवान बाबूलाल यादव की मौत हो गई थी. इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दूल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. हर्ष फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना सोनभद्र जिले के थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र की है. पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना के बाद आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया गया है और पिस्टल भी बरामद कर ली गई है.

हर्ष फायरिंग में सेना के जवान की मौत

ये है मामला :
मंगलवार की रात को रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के ब्रह्म नगर में स्थित गेस्ट हाउस में मनीष मद्देशिया की शादी का कार्यक्रम था. कार्यक्रम में महुआरी गांव निवासी सेना का जवान बाबूलाल यादव शामिल हुआ था. इस दौरान दूल्हे मनीष मद्देशिया ने अपनी पिस्टल से हर्ष फायरिंग की थी. फायरिंग करते समय मिसफायर हो गया और गोली बारात में आए उसके मित्र बाबूलाल यादव को लग गई.

बाबूलाल यादव के सिर में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बाबूलाल यादव सेना में हवलदार के पद पर तैनात था. बाबूलाल की तैनाती कुमाऊं रेजीमेंट का जवान था, उसकी तैनाती लेह में थी. वह छुट्टी पर अपने घर आया था. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बच्चों की तस्करी रोकने का शुरू होगा मिशन, गांव वालों की होगी अहम भूमिका

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 22, 2022, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details