सोनभद्र: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी शनिवार को राबर्ट्सगंज के तियरा गांव के स्टेडियम में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहित किया. वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने राहुल गांधी को अपरिपक्व नेता बताया.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त होने पर कहा कि वह यूके जाएं. वहीं भारत के लोकतंत्र के बारे में टिप्पणी करें. भारत की जनता उन पर विश्वास नहीं करती है. निचले सदन में कांग्रेस का 10 प्रतिशत से भी कम प्रतिनिधित्व है. उच्च सदन और निचले सदन को मिलाकर उनके पास 100 सदस्य भी नहीं हैं. ऐसे में यूके जाकर भारत के लोकतंत्र के बारे में टिप्पणी करना उनकी अपरिपक्वता को दर्शाता है. मंत्री ने कहा कि क्या बाहर के लोग आकर यहां सत्ता में परिवर्तन करेंगे. भारत विश्व की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी है.
केंद्रीय मंत्री ने एलपीजी के बढ़ते दामों को लेकर कहा कि 'भारत अंतरराष्ट्रीय मार्केट से पेट्रोलियम का आयात करता है. सऊदी अरब में पेट्रोलियम के दाम साढ़े तीन गुणा बढ़े हैं. इसलिए पेट्रोलियम के दाम बढ़ रहे हैं. हालांकि हम जल्दी ही पात्र लोगों को पेट्रोलियम की सब्सिडी के पैसे भेजेंगे. जिससे लोगों को राहत मिल सके.' कहा, सोनभद्र एक आकांक्षी जिला है. इसलिए यहां एक तीरंदाजी एकेडमी की स्थापना की जायेगी. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे और राज्यसभा सांसद रामसकल भी मौजूद रहे. बता दें कि तियरा गांव के स्टेडियम में 22 से 25 मार्च तक तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
सोनभद्र में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी बोले, राहुल गांधी अपरिपक्व नेता - Hardeep Singh Puri
सोनभद्र में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता के समापन पर पहुंचे मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपरिपक्व नेता बताया.
सोनभद्र में