सोनभद्र : जनपद के एक दिवसीय दौरे पर आई प्रभारी मंत्री अर्चना पांडेय ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि बीजेपी की रणनीति चुनाव के हिसाब से नहीं संगठन के हिसाब से चलती है. हम लोग सिद्धांत और आदर्शों की बात करते हैं और पूरे पांच वर्ष चुनाव लड़ते रहते हैं. चुनाव के समय कुछ विशेष रणनीति नहीं रहती. हमारी सरकार का मूल मंत्र 'सबका साथ सबका विकास' है.
बीजेपी की रणनीति चुनाव नहीं संगठन के हिसाब से चलती है : अर्चना पांडेय - भाजपा
सोनभद्र में प्रभारी मंत्री अर्चना पांडे ने कहा कि बीजेपी की रणनीति चुनाव के हिसाब से नहीं संगठन के हिसाब से चलती है. सरकार 'सबका साथ सबका विकास' के मूल मंत्र के साथ कार्य कर रही है.
जनपद में सपा सरकार के समय से ही ट्रॉमा सेंटर और 100 बेड का महिलाओं का अस्पताल बनकर तैयार है, लेकिन चालू नहीं हो पाया. इस पर प्रभारी मंत्री कहतीहैं कि बहुत बड़ी योजना है. इसे शीघ्र अतिशीघ्र जितना संभव हो प्रयास करके चालू करा दिया जाएगा.
वहीं जनपद का मुख्य व्यवसाय खनन है जो कि काफी समय से बंद चल रहा है और पूरी तरीके से चालू नहीं हो पा रहा है. इस पर अर्चना पांडेय ने कहा कि समस्याओं के बीच में खनन को सुचारू रूप से चलाने की जितनी व्यवस्था संभव है, वह सब किया जा रहा है, भविष्य में इसमें और भी सुधार किया जाएगा.