उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राबर्ट्सगंज से जीते पकौड़ी लाल कोल, 10 प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त - pakauri lal defeated sp candidate bhai lal in sonbhadra

अपना दल(एस) के प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल ने सोनभद्र की राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा प्रत्याशी भाई लाल कोल को 54 हजार 336 मतों से हराया. वहीं, दस प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए. देखिए यह रिपोर्ट...

पकौड़ी लाल कोल (फाइल फोटो).

By

Published : May 24, 2019, 7:55 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित चार राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड से सटी हुई राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर, जो कि सुरक्षित है, कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भाई लाल कोल को अपना दल (एस) के पकौड़ी लाल कोल ने 54 हजार 336 वोट से मात दी, जबकि 10 प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए.

जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता.

बीजेपी प्रत्याशी ने दर्ज की जीत

  • राबर्ट्सगंज में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल ने जीत दर्ज की है.
  • इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से कुल 9 लाख 87 हजार 589 वोट पड़े, जबकि बैलेट पेपर से 698 वोट प्राप्त हुए.
  • अपना दल (एस) प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल को 4 लाख 47 हजार 914 वोट प्राप्त हुए.
  • सपा के भाई लाल कोल को 3 लाख 93 हजार 578 मत प्राप्त हुए.
  • 10 प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए, जबकि नोटा को 21 हजार 118 मत प्राप्त हुए.

इन प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त

पार्टी उम्मीदवार प्राप्त कुल मत
कांग्रेस भगवती प्रसाद चौधरी 35, 269
सीपीआई अशोक कुमार कनौजिया 17, 466
जनता दल (यूनाइटेड) अनीता कोल 6,683
भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी अनुज कुमार कनौजिया 18,338
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी कैलाश नाथ 4,817
ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट एसआर दारापुरी 11,032
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) रूबी प्रसाद 9,130
भारत प्रभात पार्टी सुनील कुमार 5,793
निर्दलीय प्रभु दयाल 8,358
निर्दलीय विद्या प्रकाश कुरील 8,788
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details