सोनभद्रः अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल रविवार को जनपद पहुंची. यहां राबर्ट्सगंज के रामलीला मैदान में उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. उन्होंने बताया कि यह कार्यकर्ता सम्मेलन आगामी पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव को देखते हुए आयोजित किया गया है.
अनुप्रिया पटेल ने रखीं दो प्रमुख मांगे
कार्यकर्ता सम्मेलन में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी हर मंच पर दो प्रमुख मांगे रख रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आईएएस और आईपीएस संवर्ग हैं, उसी तरह ऑल इंडिया ज्यूडिशियल सर्विसेज की भी स्थापना होनी चाहिए. इससे न सिर्फ न्यायपालिका में न्यायाधीशों की कमी दूर होगी बल्कि पिछड़े वर्ग को भी पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह से अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक कल्याण के लिए मंत्रालय बने हुए हैं. इसी तरह से पिछड़ा वर्ग के लिए भी अलग मंत्रालय बनाया जाना चाहिए. जिससे पिछड़े वर्ग की समस्याओं का समाधान हो सके.