सोनभद्र:इस समय पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है. पीएम के आदेश पर पूरे देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है. इस लॉकडाउन के दौरान गरीब, असहाय को कोई समस्या न हो उसके लिए जनपद के डीएम एस. राजलिंगम ने जिले के सभी ग्राम पंचायतों में अन्नपूर्णा किचन खोलने के आदेश दिए हैं.
अन्नपूर्णा किचन चलाने का यह उद्देश्य है कि सभी ग्राम पंचायतों में गरीब लोगों को और बाहर से आए लोगों को किसी भी प्रकार की खानपान की दिक्कत न हो. जिलाधिकारी ने इसके लिए फंड भी रिलीज कर दिया है, ताकि सभी ग्राम पंचायतों में गरीबों को खाना मिल सके.
10 हजार से अधिक की आबादी वाले 13 बड़ी ग्राम पंचायतों में 15 हजार, पांच हजार से अधिक की आबादी वाले 32 ग्राम पंचायतों में 10 हजार और पांच हजार से कम आबादी वाले 592 ग्राम पंचायतों में पांच हजार की दर से कुल 34.75 लाख डीएमएफ फंड से दिया गया है.
31.85 लाख राज्य वित्त आयोग से स्वीकृत किया गया है. ग्राम पंचायतों में अन्नपूर्णा किचन के लिए और आपदा से निपटने के लिए कुल मिलाकर 66.60 लाख रुपये की स्वीकृति की गई है.
लॉकडाउन के दौरान सभी जनपद वासियों का सहयोग मिल रहा है. सोनभद्र पिछड़ा हुआ क्षेत्र और यहां पर गरीबी बहुत है. इसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा हर ग्राम पंचायत में सुबह-शाम खाना बनाने की व्यवस्था की जा रही है. 637 ग्राम पंचायतों में सुबह-शाम खाना बनाना शुरू हो गया है.
13 ग्राम पंचायतों में कम से कम 3 जगहों पर, 32 ग्राम पंचायतों में दो जगहों पर और शेष ग्राम पंचायतों में कम से कम एक जगह पर खाना बनाया जाएगा, जिससे लॉकडाउन के दौरान कोई भी आदमी भूखा नहीं रहेगा. जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि इसके लिए धनराशि भी उपलब्ध करा दी गई है.