उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्ट्रेट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

सोनभद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा है.

etv bharat
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

By

Published : Jul 22, 2022, 10:47 PM IST

सोनभद्र:कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को जिले भर के विभिन्न ब्लॉकों से आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अपनी 14 सूत्री मांगों लेकर ज्ञापन भी सौंपा है. उनका कहना है कि वह आगामी माह में होने वाले आंगनबाड़ी सुपरवाइजर की सीधी भर्ती का विरोध करती हैं. क्योंकि वर्षों से काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आज तक पदोन्नति नहीं दी गई है, जबकि अब उनकी जगह सरकार सीधी भर्ती कर रही है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सुपरवाइजर की सीधी भर्ती पूरी तरह गलत है. उन्हें आज तक पदोन्नति नहीं दी गई. जबकि वह वर्षों से कार्य कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बीते कई माह से वेतन नहीं दिया गया, जिसके चलते उनके खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है.

यह भी पढ़ें-सोनभद्र में विद्यालय की दुर्व्यवस्था से परेशान छात्रों ने किया तहसील का घेराव

बता दें कि आंगबाड़ी कार्यकर्ताओं की 14 सूत्री मांगों में बकाया वेतन भुगतान करने, वेतन का एरियर देने, पोषाहार में धांधली समाप्त करने, नियमानुसार पदोन्नति देने समेत अन्य मांगे शामिल है. जिसको लेकर उन्होंने कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो वह कार्य बहिष्कार कर आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details