सोनभद्र:कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को जिले भर के विभिन्न ब्लॉकों से आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अपनी 14 सूत्री मांगों लेकर ज्ञापन भी सौंपा है. उनका कहना है कि वह आगामी माह में होने वाले आंगनबाड़ी सुपरवाइजर की सीधी भर्ती का विरोध करती हैं. क्योंकि वर्षों से काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आज तक पदोन्नति नहीं दी गई है, जबकि अब उनकी जगह सरकार सीधी भर्ती कर रही है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सुपरवाइजर की सीधी भर्ती पूरी तरह गलत है. उन्हें आज तक पदोन्नति नहीं दी गई. जबकि वह वर्षों से कार्य कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बीते कई माह से वेतन नहीं दिया गया, जिसके चलते उनके खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है.