सोनभद्र:अंतिम चरण में 19 मई को होने वाले मतदान के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन गुरुवार को आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रत्याशी पूर्व आईजी एसआर दारापुरी सहित कुल पांच प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया. सुबह 11 बजे से तीन बजे तक चली नामांकन प्रक्रिया में कलेक्ट्रेट परिसर पूरी तरह से छावनी में तब्दील रहा. चप्पे चप्पे पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी.
चुनावी रण में किस्मत आजमाएंगे पूर्व आईजी एसआर दारापुरी
पूर्व आईजी उतरे चुनावी रण में...........
- आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रत्याशी पूर्व आईजी एसआर दारापुरी ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया.
- पूर्व आईजी बड़े ही सात्विक ढंग से पैदल ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन किया.
- जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व उनके सहयोगी के रूप में सहायक अभिलेख अधिकारी राजकुमार ने नामांकन पत्र स्वीकार किया.
पूर्व आईजी के यह हैं चुनावी मुद्दे.......
- नामांकन के बाद पूर्व आईजी एसआर दारापुरी ने बताया कि यहां का पिछड़ापन,यहां का वनाधिकार व इतना अधिक राजस्व देने के बाद भी जनपद में जो विकास होना था वह नहीं हुआ.
- यहां के आदिवसियों,किसानों का खास मुद्दा है, क्योंकि जमीन उपलब्ध होने के बाद भी सिंचाई की सुविधा नहीं है.
- राबर्टसगंज संसदीय क्षेत्र में वनाधिकार कानून के तहत जमीन पर अधिकार,खेती किसानी में सहकारीकरण,किसानों को ब्याज मुक्त कर्ज,शुद्ध पेयजल,शिक्षा,स्वास्थ्य,बेहतर पर्यावरण समेत मनरेगा के तहत मजदूरों को नौकरी दिलाना प्राथमिकता में रहेगा.
आदिवासियों का दमन हो रहा है, जो भी व्यक्ति आदिवासियों की समस्याओं को आगे बढ़ाता है, उनकी लड़ाई लड़ता है उनका दमन हो रहा है. हमारी पार्टी के चार कार्यकर्ताओं को बिना किसी कारण के जेल भेजा गया, उसके बाद फर्जी मुकदमा करके गुंडा एक्ट की कार्रवाही की जा रही है. ऐसे में आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ना में मेरा मुद्दा है.
एसआर दारापुरी, प्रत्याशी आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट