उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सोनभद्र पहुंची अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की अन्नदाता रथ यात्रा

By

Published : Sep 30, 2021, 11:08 AM IST

अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा (All India Kurmi Kshatriya Mahasabha) की अन्नदाता रथ यात्रा (annadata rath yatra) बुधवार को जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज पहुंची.

अखिल भरतोय कुर्मी क्षत्रिय महासभा
अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा

सोनभद्र:जिले में बुधवार को अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा (All India Kurmi Kshatriya Mahasabha) की अन्नदाता रथ यात्रा (annadata rath yatra) जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज पहुंची. आगामी 2022 के चुनाव को देखते हुए कई राजनीतिक और क्षेत्रीय संगठन सक्रिय हो गए हैं. इसको देखते हुए अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार बुधवार देर शाम अन्नदाता रथ यात्रा लेकर सोनभद्र पहुंचे. हालांकि उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी चुनाव में किसी का समर्थन नहीं करेगी.

जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज पहुंची अन्नदाता रथ यात्रा.

अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार ने कहा कि जो भी पार्टी हमारे समुदाय के हित की बात करेगी, हम उसके साथ हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आज तक विश्व समुदाय के महापुरुषों को इतिहास में उचित स्थान नहीं दिया गया है.

कुर्मी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार ने बुधवार देर शाम एक निजी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ओबीसी के नेताओं और महापुरुषों को इतिहास में कोई सम्मान नहीं दिया गया है. इससे पिछड़े वर्ग के महापुरुषों के बारे में लोग नहीं जानते हैं. इसलिए उनके जीवन चरित्र को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए.

सर्वेश कुमार का कहना है कि ओबीसी के लोगों को आरक्षण का उचित लाभ नहीं दिया जा रहा है. उनका कहना था कि 1931 की जनगणना में हमारी आबादी लगभग 52% है. हमें 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है, लेकिन वास्तव में 3 से 4 प्रतिशत का ही लाभ मिल सका है. उन्होंने कहा कि ओबीसी समुदाय के महापुरुषों को उपेक्षित किया गया है. इसलिए पाठ्यक्रम में समुदाय के महापुरुषों को शामिल किया जाए. साथ ही सरदार पटेल का स्मारक नई दिल्ली में बनाया जाए.

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: जानिए वाराणसी की अजगरा विधानसभा के लोगों का मूड

ABOUT THE AUTHOR

...view details