उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का बीजेपी पर वार, बोले- दिखावटी भाजपा सरकार, मिलावटी पोषण आहार

अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. अखिलेश ने सोनभद्र जिले के प्राथमिक विद्यालय में 1 लीटर दूध, 81 बच्चों को पिलाए जाने के सामने आए मामले पर कहा कि बीजेपी की सरकार महज दिखावटी है.

akhilesh yadav etv bharat
अखिलेश यादव.

By

Published : Nov 29, 2019, 10:38 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले के सलईबनवा प्राथमिक विद्यालय में 1 लीटर दूध, 81 बच्चों को पिलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले पर राजनीति भी गरमाई नजर आ रही है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार का घेराव किया.

जानकारी देते संवाददाता.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. इस बार उन्होंने सोनभद्र जिले के सलईबनवा प्राथमिक विद्यालय में हुई घटना का जिक्र करते हुए लिखा, ' दिखावटी भाजपा सरकार, मिलावटी पोषण आहार'.

इस मामले पर अखिलेश का कहना है कि भाजपा सरकार केवल दिखावा करती है और अब वह बच्चों के आहार में भी मिलावट करने लगी है.

पढ़ें: शिवाजी किले के लिए ठाकरे सरकार ने जारी किये 20 करोड़ रुपये

दरअसल, बुधवार को जनपद सोनभद्र के विकासखंड चोपन के अंतर्गत पड़ने वाले सलाईबनवा प्राथमिक विद्यालय में 1 लीटर दूध में एक बाल्टी से ज्यादा पानी डालने का वीडियो वायरल हुआ था. बाद में यही दूध वहां पर उपस्थित 81 बच्चों को पिलाया गया. वीडियो वायरल होने के बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद से नेता भाजपा सरकार को आंड़े हाथों लेने से नहीं चूक रहे हैं.

हालांकि, मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच की और बताया कि इस मामले में शिक्षामित्र को दोषी पाया गया है. प्रभारी अध्यापक, जिसको एमडीएम की जिम्मेदारी थी उसको भी दोषी करार दिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि मामले की रिपोर्ट तैयार कर मंत्रालय को भी भेजी गई है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details