अजय कुमार लल्लू ने हिरासत में ही दी सोनभद्र में मारे गए आदिवासियों को श्रद्धांजलि - आदिवासियों को श्रद्धांजलि
यूपी के भदोही में गुरुवार को हिरासत में लिए गए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कार्यकर्ताओं के साथ सोनभद्र के उम्भा नरसंहार में मारे गए 10 आदिवासियों को श्रद्धांजलि दी. हिरासत में लिए जाने के बाद से लल्लू उम्भा नहीं जा सके, लिहाजा उन्हें वापस लौटना पड़ा.
भदोही:पिछले साल 17 जुलाई को सोनभद्र के उम्भा में हुए जमीनी विवाद में 10 आदिवासियों की हत्या कर दी गई थी. आदिवासियों की बरसी के लिए जा रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दिन भर के चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद अंत में अजय कुमार लल्लू को अपने कार्यकर्ताओं पूर्व विधायक अजय राय, पूर्व सांसद अजय मिश्रा के साथ सीतामढ़ी गेस्ट हाउस के पास ही नरसंहार में मारे गए 10 आदिवासियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर, वहां से रवाना हो गए.