उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अजय कुमार लल्लू ने हिरासत में ही दी सोनभद्र में मारे गए आदिवासियों को श्रद्धांजलि

यूपी के भदोही में गुरुवार को हिरासत में लिए गए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कार्यकर्ताओं के साथ सोनभद्र के उम्भा नरसंहार में मारे गए 10 आदिवासियों को श्रद्धांजलि दी. हिरासत में लिए जाने के बाद से लल्लू उम्भा नहीं जा सके, लिहाजा उन्हें वापस लौटना पड़ा.

etv bharat
सोनभद्र में मारे गए आदिवासियों को श्रद्धांजलि

By

Published : Jul 17, 2020, 6:45 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

भदोही:पिछले साल 17 जुलाई को सोनभद्र के उम्भा में हुए जमीनी विवाद में 10 आदिवासियों की हत्या कर दी गई थी. आदिवासियों की बरसी के लिए जा रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दिन भर के चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद अंत में अजय कुमार लल्लू को अपने कार्यकर्ताओं पूर्व विधायक अजय राय, पूर्व सांसद अजय मिश्रा के साथ सीतामढ़ी गेस्ट हाउस के पास ही नरसंहार में मारे गए 10 आदिवासियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर, वहां से रवाना हो गए.

सोनभद्र में मारे गए आदिवासियों को श्रद्धांजलि
बता दें कि सुबह 9:00 बजे लल्लू औराई होते हुए सोनभद्र के लिए निकले थे, लेकिन बीच रास्ते में ही राही पर्यटक के पास पुलिस ने उनको रोक लिया. उनको हिरासत में लेकर सीतामढ़ी समाधि स्थल पर गेस्ट हाउस पर रखा गया था. पूरे दिन तक वह वहीं रहे. शाम होते ही प्रशासन के द्वारा जब उन्हें सोनभद्र के उम्भा में जाने की इजाजत नहीं मिली तो वह अजय राय और कांग्रेस के बड़े नेताओं के आने के बाद वहीं 17 जुलाई 2019 में मारे गए 10 आदिवासियों को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और वहां से वह इलाहाबाद की तरफ रवाना हो गए.
आदिवासियों को न्याय दिलाकर रहेंगे- लल्लू
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपने शासन का गलत फायदा उठा रही है. उन आदिवासियों से जो भी सरकार ने वादा किया था, अभी 1 साल बीत जाने के बावजूद भी उसे पूरा नहीं किया है. हम उन आदिवासियों के लिए लड़ाई आगे तक लड़ते रहेंगे और जब तक उनको न्याय नहीं मिल जाएगा, हम चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि माननीय प्रियंका गांधी भी इस लड़ाई में उन गरीब आदिवासियों को न्याय दिलाने के लिए फिर से सोनभद्र आएंगी. उन्होंने कहा कि आज नहीं तो कल हम सोनभद्र के उम्भा जाएंगे और उन शहीद हुए आदिवासियों को न्याय दिलाकर रहेंगे.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details