सोनभद्र:मंगुराही कृषि फार्म में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसान मेले और संगोष्ठी का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि किसान और आम जनता मौजूद रही. मंच से कृषि मंत्री ने कहा कि सपा सरकार ने कृषि विकास केंद्र के लिए जमीन तक मुहैया नहीं कराई थी. उन्हें डर था कि इस केंद्र की स्थापना का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को चला जाएगा. लेकिन जैसे ही यूपी में भाजपा की सरकार आई वैसे ही पूरे यूपी में 20 कृषि विकास केंद्रों की स्थापना हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से अब तक पूरे देश के 11 करोड़ किसानों को 2 लाख 20 हजार करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में वितरित किए गए हैं.
कृषि विकास केंद्र से बढ़ेगी किसानों की आय: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सोनभद्र में कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना बीती मई माह में की गई थी. इसका नामकरण समाजसेवी और राष्ट्रवादी ठाकुर संकठा प्रसाद सिंह के नाम पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से सोनभद्र के किसानों को अपनी उपज बढ़ाने में मदद मिलेगी. जिससे सोनभद्र आकांक्षी जिलों की सूची से बाहर आकर एक विकसित जिला बन सकेगा.