सोनभद्रःकृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बुधवार को सोनभद्र पहुंचे. बीजेपी जिला कार्यालय में बुधवार की दोपहर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके सीएम योगी आदित्यनाथ के आगामी 16 जून को होने वाले दौरे को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड, भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे. बैठक में उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर चर्चा की और की जा रही तैयारियों की समीक्षा भी की.
पत्रकारों से बातचीत में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि आगामी 16 जून को सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा प्रस्तावित है. यह जनसभा राबर्ट्सगंज के डायट मैदान में होगी. जनसभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ 400 करोड़ की लागत वाली विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. कृषि मंत्री ने कहा केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियां लोगों को बताएंगे. कृषि मंत्री ने कहा कि आगामी 16 जून को सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंचेंगे और लगभग 2 घंटे तक जिले में रहेंगे. इस दौरान वह एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे.