सोनभद्र:सावन के अंतिम सोमवार को जलाभिषेक के लिए डाक बम कावरियों का जत्था रविवार को रवाना हुआ. ये जत्था राम सरोवर तालाब से जल लेकर शिवद्वार उमा महेश्वर का जलाभिषेक करने के लिए ऐतिहासिक विजयगढ़ दुर्ग से 2 बजे निकला. डाक बम कांवरियों को रास्ते मे कोई दिक्कत न हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ डॉक्टर और एम्बुलेंस भी तैनात कर दी गयी है.
- सावन के अंतिम सोमवार को जलाभिषेक के लिए रविवार को डाक बम कांवरियों का जत्था रवाना हुआ.
- डाक बम कावरियों को रास्ते मे कोई दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन के साथ डॉक्टर और एम्बुलेंस भी तैनात कर दी गयी है.
- सोनभद्र को गुप्त काशी के नाम से भी जाना जाता है, जहां पर दर्जनों ऐतिहासिक और आध्यात्मिक मंदिर स्थित हैं.
- आध्यात्मिक मंदिर शिवद्वार में कई वर्षों से कांवरिया मिर्जापुर और विजयगढ़ दुर्ग से जल लेकर 80 किलोमीटर की दूरी तय करके पहुंचते हैं.
- स्थानीय समाज सेवियों द्वारा डाक बम कावरियों की सेवा के लिए जगह-जगह पर स्टाल लगाए जाते हैं.
- फलाहार समेत तमाम सुविधाएं पहुंचाने के लिए और उत्साह वर्धन के लिए सड़कों पर मेला सा लगा रहता है.