उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में प्रशासन ने निकाय चुनाव को लेकर जारी की अधिसूचना, रहेंगे ये इंतजाम

यूपी के सोनभद्र जिले में निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने अधिसूचना जारी की है. दूसरे चरण में जिले में निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है.

निकाय चुनाव
निकाय चुनाव

By

Published : Apr 16, 2023, 9:19 PM IST

निकाय चुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे.

सोनभद्रःजिले में रविवार को निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी. डीएम चन्द्रविजय सिंह ने बताया कि सोमवार 17 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक पर्चा खरीदने और जमा करने की प्रक्रिया होगी. पर्चा जमा करने के बाद 25 अप्रैल को पर्चो की जांच होगी. उम्मीदवारों द्वारा पर्चा की वापसी 28 अप्रैल तक की जा सकेगी. इसके बाद 11 मई को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा. 13 मई को निकाय चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम
डीएम चंद्र विजय सिंह और एसपी डॉक्टर अजय सिंह ने रविवार को कलेक्ट्रेट में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि निकाय चुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. पूरे जिले को 13 जून को 31 सेक्टर में विभाजित किया गया है. सभी में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे जिले में 10 स्टैटिक टीमें बनाई गई हैं, जो संदिग्ध लोगों पर निगाह बनाए रखेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 2 लाख से अधिक का नगद लेकर जाना प्रतिबंधित रहेगा. अवैध शराब और अवैध गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन की पैनी निगाह रहेगी. सोनभद्र की चार राज्यों बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से लगने वाले बॉर्डर पर सघन चेकिंग होगी.

एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. उन्होंने बताया कि चारों राज्यों से लगने वाली सीमा पर कुल 26 बैरियर लगाए जाएंगे और इन बैरियर पर आने जाने वाले वाहनों और व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जाएगी, जिससे गड़बड़ी फैलाने वाले व्यक्तियों पर शिकंजा कसा जा सके. उन्होंने बताया कि साथ ही 26 अन्य बैरियर भी लगाए जा रहे हैं. पुलिस अवैध गतिविधियों पर और अवैध शराब पर कड़ी निगाह रखेगी, ताकि इनका प्रयोग निकाय चुनाव में नही किया जा सके.

पढ़ेंः निकाय चुनाव ने बना दी जोड़ी, कांग्रेसी नेता ने बीवी को चुनाव लड़ाने के लिए किया निकाह, पर टिकट नहीं मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details