सोनभद्र:जौनपुर के आईटीआई केंद्र सूक्खीपुर में सोनभद्र के रहने वाले 11 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था. जहां पर क्वारंटाइन किए गए सभी लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने और 14 दिन बीतने के बाद बुधवार 15 अप्रैल को उनके घर सोनभद्र भेज दिया गया था. वहीं जौनपुर के आईटीआई केंद्र में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद जौनपुर के जिलाधिकारी ने तत्काल सोनभद्र के जिलाधिकारी को पत्र लिखते हुए कहा कि जौनपुर से भेजे गए सभी लोगों की जांच करा ली जाए. वहीं पत्र मिलने के बाद सोनभद्र का जिला प्रशासन हरकत में आ गया.
जौनपुर से आए सभी लोगों को किया गया आइसोलेट
साथ ही जौनपुर से आए 11 लोगों में से 8 चोपन इलाके के रहने वाले और 3 दुद्धी थाना इलाके के निवासी निकले, जहां पर तत्काल जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. साथ ही इनके घर के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया. वहीं इन लोगों को तत्काल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहां से इनका सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा जाएगा