सोनभद्र :कानपुर कांड के बाद से पुलिस लगातार कुख्यात अपराधियों एवं गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है. वहीं सोनभद्र पुलिस ने 135 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट तैयार की है. इसी कड़ी में मंगलवार को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और प्रशासन की टीम ने गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ राजन सिंह की करोड़ों की अचल संपत्ति को कुर्क किया. ये सारी संपत्ति उसके पिता, माता और भाई के नाम थी.
जानकरी के अनुसार, गैंगस्टर जितेंद्र सिंह उर्फ राजन सिंह पुत्र ऋषि देव सिंह मूल निवासी गाजीपुर का है. वर्तमान में वह सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज थाना इलाके के ग्राम बिचपई में रहता था, लेकिन काफी दिनों से वो जनपद से बाहर है. गैंगस्टर जितेंद्र सिंह के ऊपर 10 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें हत्या, हत्या की कोशिश, रंगदारी सहित कई गंभीर मामले हैं.
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त राजन सिंह ने अपराध से करोड़ों की चल-अचल संपत्ति हासिल की है. जिसमें उसने अपने परिवार के सदस्यों के नाम अचल संपत्ति बनाई थी. 64 लाख 58 हजार 400 की रौप ग्राम में जमीन, 27 लाख 8 हजार की बिल्ली मारकुंडी में जमीन और 15.57 लाख का बिचपई गांव में मकान था. जिसको जिलाधिकारी के आदेश पर धारा 14/1 के तहत कुर्की की गई.
इसके अलावा अभियुक्त के पास गाजीपुर में शस्त्र लाइसेंस बना था. उसको निरस्तीकरण के लिए जनपद की पुलिस ने गाजीपुर पुलिस और प्रशासन को सूचित कर दिया है. जल्द ही शस्त्र का निरस्तीकरण भी हो जाएगा. वहीं पुलिस और प्रशासन ने सोमवार को ही अपराधी जितेंद्र सिंह के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया था. मंगलवार को हुए कुर्की के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, नायब तहसीलदार तनुजा निगम, कोतवाली प्रभारी अंजनी राय समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ जनपद में जो अभियान चल रहा है उसी के तहत आज राजन सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई है. आगे भी अपराध को रोकने के लिए ये अभियान जारी रहेगा.