उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: जमीन विवाद में खूनी संघर्ष के बाद एडीजी जोन ने लिया घटना का जायजा - दस की मौत

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बुधवार को हुए खूनी संघर्ष के बाद एडीजी जोन वाराणसी में घटना का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया.

एडीजी जोन ने लिया घटना का जायजा.

By

Published : Jul 18, 2019, 9:50 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:घोरावल थाना क्षेत्र के मूर्तियां गांव में बुधवार को जमीन विवाद के चलते खूनी संघर्ष हो गया. इस विवाद में तीन महिलाओं समेत दस लोगों की मौत हो गई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए घोरावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जबकि गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है. मौके पर पहुंचे एडीजी जोन वाराणसी ने पूरी घटना का जायजा लिया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.

एडीजी जोन ने लिया घटना का जायजा.

क्या है मामला

  • घोरावल कोतवाली के मूर्तिया गांव में बुधवार को जमीनी विवाद में दस लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हैं.
  • स्‍थानीय लोगों के मुताबिक विवाद के दौरान असलहे से फायरिंग और गंड़ासा चलने से कई लोग घायल हो गए.
  • मौके पर पुलिस ने घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया, जहां कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
  • घटना में तीन महिला और छह पुरुष की बुधवार को ही मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान वाराणसी में हो गई.
  • दोनों पक्षों की ओर से करीब 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज जारी है.

एडीजी ने ली जानकारी

  • सोनभद्र में हुए इस खूनी संघर्ष के बाद एडीजी जोन वाराणसी बृजलाल ने घटना की जानकारी ली.
  • उन्होंने बताया कि जमीनी विवाद के मामले में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई.
  • सभी पांच घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

ग्राम प्रधान ने 140 बीघा जमीन ली थी, जिसको कब्जा करने के लिए वह चार ट्रैक्टर लेकर आया. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. अभी तक 10 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.
- बृजलाल, एडीजी जोन, वाराणसी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details