सोनभद्र:घोरावल थाना क्षेत्र के मूर्तियां गांव में बुधवार को जमीन विवाद के चलते खूनी संघर्ष हो गया. इस विवाद में तीन महिलाओं समेत दस लोगों की मौत हो गई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए घोरावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जबकि गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है. मौके पर पहुंचे एडीजी जोन वाराणसी ने पूरी घटना का जायजा लिया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.
क्या है मामला
- घोरावल कोतवाली के मूर्तिया गांव में बुधवार को जमीनी विवाद में दस लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हैं.
- स्थानीय लोगों के मुताबिक विवाद के दौरान असलहे से फायरिंग और गंड़ासा चलने से कई लोग घायल हो गए.
- मौके पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
- घटना में तीन महिला और छह पुरुष की बुधवार को ही मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान वाराणसी में हो गई.
- दोनों पक्षों की ओर से करीब 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज जारी है.