सोनभद्र: अभिनेता सोनू सूद ने सोनभद्र और मिर्जापुर के बीस से अधिक गांवों में गरीब और असहाय लोगों को गर्म कपड़े और कंबल देने का आश्वासन दिया है. सोनू सूद ने इससे पहले भी सोनभद्र की एक गरीब नवजात बच्ची का निजी अस्पताल में इलाज करवाया था. इसके अलावा उन्होंने सोनभद्र के सुकृत में गरीब बच्चियों को साइकिल मुहैया कराई थी. एक बार फिर उन्होंने सोनभद्र और मिर्जापुर के ग्रामीणों को सर्दी से बचाने का इंतजाम करने का वादा किया है.
सोनू सूद 20 गांवों के लोगों को देंगे गर्म कपड़ों की सौगात
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पूरे देश के गरीब और असहाय लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं. अब एक ट्वीट के जवाब में सोनू सूद ने कहा है कि सोनभद्र और मिर्जापुर के 20 गांवों के गरीब और असहाय लोगों के लिए वह गर्म कपड़ों और कंबल का इंतजाम करेंगे.
वाराणसी के एक एनजीओ होप वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष विकास दीक्षित ने सोनू सूद को ट्वीट कर कहा था कि "वाराणसी से लगभग 80 किलोमीटर दूर सोनभद्र और मिर्जापुर जिले के 20 से अधिक गांवों के ग्रामीण ठंड के दिनों में गर्म कपड़ों के इंतजार में हैं और उम्मीद में है कि कोई मसीहा आकर उनकी मदद करेगा" इस ट्वीट के जवाब में सोनू सूद ने कहा कि आप सभी 20 गांवों के लोगों को ठंड नहीं लगेगी और उनकी सर्दी का सामान जल्द आप तक पहुंच जाएगा.
सोनू सूद के आश्वासन के बाद जिले के गरीबों में खुशी का है माहौल
सोनू सूद लगातार जिले के गरीबों को मदद अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने जिले के 20 गांव में लोगों को सर्दी से बचाव का सामान पहुंचाने की बात कही है. ऐसे लोग सोनू सूद की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं, जहां तक सरकारी प्रबंध की बात करें तो जिले की तीनों तहसीलों में गरीबों के लिए कंबल वितरण का बजट आता है, लेकिन सरकारी इंतजाम सुदूर नक्सल प्रभावित गांवों तक नहीं पहुंच पाता.