सोनभद्र: जनपद के घोरावल कोतवाली क्षेत्र में एक दुकान के नौकर ने सामान खरीदने आये एक युवक के कंधे पर तेजाब डाल दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. नौकर ने युवक के ऊपर तेजाब अपने मालिक के कहने पर डाला था.
सोनभद्र: सामान खरीदने गए युवक पर एसिड अटैक, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज - घोरावल कोतवाली
यूपी के सोनभद्र से घोरावल कोतवाली इलाके में दुकान पर गए एक युवक पर एसिड डालने का मामला सामने आया है. पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.
क्या है पूरा मामला-
- घोरावल थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 का रहने वाला राहुल मैसर्स गुप्ता के किराने पर सामान लेने गया था.
- दुकान मालिक अनूप उर्फ मनोज का लड़का अतिंदर अपनी दुकान पर काम करने वाले युवक अभिमन्यु के साथ बैठा था.
- राहुल जब दुकान पर पहुंचा तो अतिंदर के कहने पर अभिमन्यु ने उसके ऊपर तेजाब गिरा दिया, जिससे उसका कंधा जल गया.
- मामले में राहुल के भाई मनोज ने थाने में तहरीर दी है.
- पुलिस ने अतिंदर कुमार और गणेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
घोरावल कोतवाली इलाके में दुकान पर गए एक युवक पर एसिड डालने का मामला सामने आया है. दुकानदार और नौकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST