सोनभद्र :जनपद में पुलिस ने हीरोइन तस्कर पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कर्मा थाना क्षेत्र के इमलीपुर चौराहे से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 105 ग्राम हीरोइन बरामद हुई है. इसकी कीमत बाजार में करीब 11 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी बाराबंकी जिले से हीरोइन लाकर सोनभद्र के रेणुकूट क्षेत्र में बेचता था. यही उसका व्यवसाय था.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी युवक बाराबंकी से सोनभद्र जिले में हीरोइन लाकर बेचता था. मुखबिर ने सूचना दी कि बदमाश हीरोइन लेकर रोडवेज बस में लखनऊ से सोनभद्र के रेणुकूट जा रहा था. तभी पुलिस ने समय पर पहुंच कर आरोपी को दबोच लिया. युवक कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर बस ड्राइवर से तस्कर बन गया.