सोनभद्र: क्षय रोगियों को भारत सरकार की तरफ से 'निश्चय पोषण योजना' के तहत 500 रुपये प्रति माह सहायता राशि दी जाती है. इस राशि से क्षय रोगी अपने खानपान पर ध्यान रख सकेंगे. इसको ध्यान में रखते हुए शासन ने राष्ट्रीयकृत और पोस्ट ऑफिस में क्षय रोगियों का जीरो बैलेंस पर खाता खोलने के लिए कहा है. इससे उनके अकाउंट में आसानी से पैसा भेजा जा सकेगा.
- सोनभद्र जिले में क्षय रोगी अब पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंकों में जीरो बैलेंस में खाता खुलवा सकेंगे.
- इससे क्षय रोगियों को काफी सुविधाएं होंगी. खाता खुलवाने के लिए क्षय रोगियों को बैंक में और पोस्ट ऑफिस में एड्रेस आईडी प्रूफ देना पड़ेगा.
- यह प्रदेश के सभी जिलों में लागू होगा. सोनभद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उत्तर प्रदेश शासन के महानिदेशक और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक ने पत्र लिखकर निर्देशित किया है.
- उन्होंने निर्देशित किया है कि जिन क्षय रोगियों का बैंक में खाता न हो उनका अकाउंट खुलवाएं और इसी खाते में उनको निश्चय पोषण योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि मिलेगी.