उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जीरो बैलेंस पर क्षय रोगियों का राष्ट्रीय बैंकों और पोस्ट ऑफिस में खुलेगा खाता

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में भारत सरकार की तरफ से निश्चय पोषण योजना के तहत क्षय रोगियों को 500 रुपये प्रतिमाह सहायता दी जाती है. इस पर क्षय रोगियों के राष्ट्रीय बैंकों और पोस्ट ऑफिस में जीरो बैलेंस पर खाते खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं.

सोनभद्र में क्षय रोगियों के खुलेंगे जीरों बैलेंस पर खाते.

By

Published : Sep 21, 2019, 9:44 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: क्षय रोगियों को भारत सरकार की तरफ से 'निश्चय पोषण योजना' के तहत 500 रुपये प्रति माह सहायता राशि दी जाती है. इस राशि से क्षय रोगी अपने खानपान पर ध्यान रख सकेंगे. इसको ध्यान में रखते हुए शासन ने राष्ट्रीयकृत और पोस्ट ऑफिस में क्षय रोगियों का जीरो बैलेंस पर खाता खोलने के लिए कहा है. इससे उनके अकाउंट में आसानी से पैसा भेजा जा सकेगा.

सोनभद्र में क्षय रोगियों के खुलेंगे जीरों बैलेंस पर खाते.
  • सोनभद्र जिले में क्षय रोगी अब पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंकों में जीरो बैलेंस में खाता खुलवा सकेंगे.
  • इससे क्षय रोगियों को काफी सुविधाएं होंगी. खाता खुलवाने के लिए क्षय रोगियों को बैंक में और पोस्ट ऑफिस में एड्रेस आईडी प्रूफ देना पड़ेगा.
  • यह प्रदेश के सभी जिलों में लागू होगा. सोनभद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उत्तर प्रदेश शासन के महानिदेशक और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक ने पत्र लिखकर निर्देशित किया है.
  • उन्होंने निर्देशित किया है कि जिन क्षय रोगियों का बैंक में खाता न हो उनका अकाउंट खुलवाएं और इसी खाते में उनको निश्चय पोषण योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि मिलेगी.

शासन की तरफ से क्षय रोगियों को 500 रुपये भरण पोषण के लिए प्रति माह दिया जाता है. इससे क्षय रोगी दवा के साथ-साथ स्वस्थ आहार भी ले सकें. इसलिए शासन की तरफ से निर्देश प्राप्त हुआ है कि राष्ट्रीयकृत बैंकों और पोस्ट ऑफिसों में क्षय रोगियों का जीरो बैलेंस पर अकाउंट खोला जाए. इससे इनके खाते में डायरेक्ट भरण पोषण का पैसा ट्रांसफर किया जा सके.
डॉ. बीके अग्रवाल, जिला क्षय रोग अधिकारी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details