सोनभद्रःजिले के चोपन थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. क्षेत्र के गुरमा चौकी के वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर रोडवेज बस मारकुंडी घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे से बस में सवार करीब 40 यात्री घायल हो गए. बस राबर्ट्सगंज से शक्तिनगर की ओर जा रही थी. घटना की सूचना पर पहुंची राबर्ट्सगंज और चोपन थाना पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां घायलों में 5 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया.
राबर्ट्सगंज कोतवाल मनोज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रोडवेज बस वाराणसी डिपो से यात्रियों को लेकर शक्तिनगर जा रही थी. जैसे ही बस चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी के तीसरे मोड़ के पास पहुंची, वह अनियंत्रित हो गई और नीचे खाई में पलट गई. इसमें बस में सवार करीब 40 यात्री घायल हो गए. इनमें 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. यात्रियों को 108 एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ियों से सोनभ्रद जिला अस्पताल पहुंचाया गया.