सोनभद्र: जिले के अनपरा थाना क्षेत्र में कोलगेट कॉलोनी के रहने वाले एक फौजी राधारमण राय ने एक वीडियो वायरल किया है. इसमें उसने स्थानीय पुलिस द्वारा अपने माता-पिता को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही वीडियो में फौजी ने यह भी बताया कि हाल ही में हुई चोरी के मामले में पहले तो स्थानीय पुलिस द्वारा रिपोर्ट नहीं लिखी गई. जब डीजीपी के हस्तक्षेप पर रिपोर्ट लिखी गई तो अब मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. वीडियो में राधारमण ने बताया कि वह सियाचिन बॉर्डर पर तैनात हैं. वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सीओ पिपरी को मामले की जांच सौंपी गई है. जांच के आधार पर जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
फौजी का वीडियो वायरल
सियाचिन बॉर्डर पर तैनात एक फौजी का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फौजी ने पुलिस द्वारा अपने मां बाप को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वह वीडियो में लोगों से उसे शेयर करने की भी अपील कर रहा है. वीडियो में फौजी राधारमण का कहना है कि वह सियाचिन बॉर्डर पर तैनात है और सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र के रेनू सागर चौकी क्षेत्र के कोलगेट कॉलोनी का रहने वाला है. रेनू सागर चौकी पर तैनात एक सिपाही उसके परिवार को परेशान कर रहा है. 2 साल पहले घर बनवाते समय रेनू सागर चौकी इंचार्ज राजेश मौर्या ने उसके पिता से 25,000 रुपये घूस की मांग की थी. इस पर उसे 5000 रुपये भी दिए गए थे. उसके बाद भी उसके परिवार को परेशान किया जा रहा है. इतना ही नहीं पुलिस उसके भाई को भी फंसाने का प्रयास कर रही है. पुलिस से परेशान होकर उसके माता-पिता ने गांव छोड़ दिया है.