सोनभद्र:जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट सब्जी मंडी के सामने उस समय हड़कंप मच गया, जब शॉर्ट सर्किट होने से एक दुकान में आग लग गयी. कुछ देर बाद दुकान के भीतर काफी तेज धमाका हुआ. इसके बाद आस-पास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
सोनभद्र: शार्ट सर्किट होने से पटाखों में लगी आग, धू-धू कर जली दुकान - सोनभद्र की दुकान में लगी आग
यूपी के सोनभद्र में एक दुकान में शार्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक दुकान में दीपावली पर बेचने के लिए पटाखे रखे हुए थे, जो शार्ट सर्किट होने से आग की चपेट में आ गए.
बताया जा रहा है कि दुकान के भीतर दीपावली के दिन बेचने के लिए भारी मात्रा में पटाखे रखे थे, जिनमें आग लग गयी. इस दुर्घटना में दुकान के अंदर रखे सारे फर्नीचर और कागजात जलकर खाक हो गए. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दुकान में सब्जी या पटाखा
लोगों ने बताया कि दीपावली के अवसर पर बिक्री हेतु कुछ पटाखे भी रखे हुए थे. दुकान के अंदर से सारे पटाखे जलने लगे तो सभी को जानकारी हुई कि अंदर पटाखे भी रखे हुए हैं. रात्रि समय होने के कारण आस-पास की दुकानें बंद थी. इसलिए एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और खुद भी आग बुझाने में जुट गए. काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. वहीं मौके पर पहुंची रेनुकूट पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है.