सोनभद्र:जिले के चोपन थाना इलाके के कोटा ग्राम पंचायत के नौटोलिया के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने पुत्र के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि, मृतक युवक अपने घर में सोया हुआ था इस दौरान नशे धुत उसका पिता घर पहुंच गया और उसने कुल्हाड़ी से हमलाकर उसकी हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक की मां की तहरीर के आधार उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी पिता की तालाश कर रही है.
सोनभद्र: पिता ने कुल्हाड़ी से हमला कर की बेटे की हत्या - a father killed his son
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में नशे में धुत पिता ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपने बेटे की हत्या कर दी. मृतक युवक की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज उसकी तलाश कर रही है.
बताया जा रहा है कि, चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत के रहने वाले लल्लू केवट अक्सर नशा किया करता था. नशे के लिए घर से पैसा मांगता था पैसा ना होने पर घर के सामग्री आदि को भी बेच दिया करता था. बुधवार को लल्लू केवट अपनी पत्नी से पैसा मांग रहा था, लेकिन पत्नी ने उसे पैसा देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद लल्लू केवट और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया. इस दौरान उनके बड़े बेटे राकेश ने दोनों को समझा बुझाकर झगड़े को शांत कराया. जिसके बाद पिता लल्लू केवट वहां से चला गया.
इसके बाद आरोपी पिता लल्लू केवट दोपहर बाद जब घर लौटा तो उसने अपने बेटे राकेश के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. लल्लू ने राकेश पर जिस समय हमला किया उस समय वह सो रहा था और कुल्हाड़ी के वार से उसके गर्दन में कट गयी जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.